पथ निर्माण विभाग की हुई बैठक, कार्य से संबंधित हुई समीक्षा

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का प्रतिवेदन लेकर सभी की गहन समीक्षा की गई।
उपायुक्त के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत अधिग्रहित किए गए भूमि पर यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने, अधिग्रहित किए गए भूमि के रैयतों को मुआवजा भुगतान की दिशा में शीध्र कार्रवाई करने, अवार्ड की प्रक्रिया में तेजी लाने, एक्शन प्लान बनाकर योजनाओं को पूर्ण करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन संचालित कार्यों के डीपीआर, शेड्यूल ऑफ वर्क आदि का विस्तृत प्रतिवेदन अगली बैठक में प्रस्तुत करने तथा पूर्ण योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर जिला भू -अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।