महागामा प्रखंड में सीएफपी टीम ने बीडीओ को सौंपी तीन वर्षों की प्रगति रिपोर्ट

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
महागामा (गोड्डा): प्रखंड कार्यालय परिसर में सीएफपी टीम की ओर से अपने तीन वर्षों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एवं 25 पंचायतों के डीपीआर तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा को सौंपा गया। टीम ने अब तक की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी भी बीडीओ को दी। टीम में प्रखंड जीआइएस कॉर्डिनेटर कुमारी निहारिका, आनंद कुमार सिंह, एनआरएम एक्सपर्ट सन्नी कुमार, अभिषेक प्रताप सिंह एवं रोविन मिंज उपस्थित रहे। सीएफपी टीम ने बताया कि बीते तीन वर्षों में उन्होंने पंचायत स्तर पर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को सशक्त रूप से क्रियान्वित करने में सहयोग किया है। 25 पंचायतों के डीपीआर में जल संरक्षण, आजीविका संवर्धन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं भू-स्थानिक योजनाओं की विस्तृत रूपरेखा शामिल है। इसके लिए प्रखंड अंतर्गत पदाधिकारी सोनाराम हांसदा ने टीम के प्रयासों की काफी सराहना की।