महागामा अनुमंडल के अधीन सभी संचालित योजनाओं से संबंधित हुई मासिक समीक्षा बैठक

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएमएवाई (जी), अबुआ आवास योजना एवं पीएम जनमन योजना से आच्छादित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त के द्वारा महागामा(गोड्डा )अनुमंडल के अधीन सभी प्रखंडों में संचालित योजनाओं के प्रतिवेदन पर क्रमवार विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान प्रखंडों में चल रहे पीएम आवास व अबुआ आवास योजना को ससमय पूरा करने, बागवानी योजना का लक्ष्य के अनुरूप चयन करने एवं इंटर क्रोपिंग, साफ सफाई आदि पर ध्यान देने, मनरेगा कूप निर्माण कार्य में प्रगति लाने, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक के माध्यम से मानव दिवस सृजन में बढोत्तरी करने, 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने, नल जल योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता, वर्मी कंपोस्ट निर्माण योजना सहित सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपविकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक पीएमएवाई-जी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, उपस्थित थे।