अमरोहा के हसनपुर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई:सीएमओ ने 5 सेंटर किए सील, भाजपा नेता से हुई तीखी बहस

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
हसनपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सत्यपाल सिंह ने अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ नगर में छापेमारी कर पांच अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया
सील किए गए सेंटरों में एक सत्ताधारी दल के नेता के करीबी का सेंटर भी शामिल था। इसके बाद भाजपा नेता पिंटू भाटी ने सीएमओ पर सभी सेंटरों को सील करने का दबाव बनाया। दोनों के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस भी हुई।
सीएमओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि उन्हें लंबे समय से नगर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की शिकायतें मिल रही थीं। प्रारंभिक जांच में इन सेंटरों के पास संचालन के लिए आवश्यक वैध दस्तावेज नहीं मिले। ये केंद्र सरकार के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे थे।
सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा। अवैध सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई के बाद नगर के अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में दहशत है। कई संचालकों ने डर से अपने सेंटर बंद कर दिए हैं