संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई 36 फरियादियों की समस्या

मुरादबाद के ठाकुरद्वारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में किया गया। यहां डिप्टी एसपी ने 36 फरियादियों की समस्यायें सुनी और उसका मौके पर निस्तारण किया।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादबाद । ठाकुरद्वारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में किया गया। यहां डिप्टी एसपी ने 36 फरियादियों की समस्यायें सुनी और उसका मौके पर निस्तारण किया। इसके अलावा पांच अन्य शिकायतों की जांच कर निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम गठित की गई।
नगर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में हुआ। एसडीएम प्रीति सिंह व डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह को 36 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से अगवत कराते हुए समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। जिन शिकायतों मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। उसके लिए टीमे गठित की गईं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार भोपाल सिंह, नायाब तहसीलदार आदित्य कुमार, कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम संजय शुक्ल आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।