जुबैदा भारती ने राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने को बताया निंदनीय

मुरादाबाद। भाजपा ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है। चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है। इससे ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से ग़ाज़ीपुर तक का हर किसान आंदोलित है। कोई और भले लाठी का वार और तिरस्कार भूल जाए, सच्चा किसान कभी नहीं भूलेगा।
निंदनीय!
उधर ही भाजपा पर निशाना साधते हुए जुबैद भारती भाकियू (किसान) मंडलाध्यक्ष ने कहा सांसद रामजीलाल सुमन के आवागमन पर पाबंदी है और हमलावर आज़ाद घूम रहे हैं। उत्तर प्रदेश में एक पीडीए सांसद जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कितनी सुरक्षित होगी। उत्तर प्रदेश की पुलिस न तो अपराध रोक पा रही है, और न ही अपराधियों की वारदातें और गतिविधियाँ। उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था शून्य है क्योंकि यहाँ अधिकारी कार्यवाहक हैं और सरकार अकार्यवाहक।