एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 का रिजल्ट जून या जुलाई में जारी

दिसंबर के अंत तक 660 पदों पर नियुक्तियां की संभावना
नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो
भोपाल: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी किया जायेगा महिला एवं बाल विकास विभाग में इस भर्ती के माध्यम से 660 सुपरवाइजर के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई थी और 13 अप्रैल 2025 तक ली गई थीं इस भर्ती के लिए 5.93 लाख युवतियों ने आवेदन किया था सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक भर्ती का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी हो सकता है रिजल्ट के बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के बाद नियुक्तिया की प्रक्रिया होगी दिसंबर के अंत तक यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सकती है लगभग 660 पदों पर भर्ती की जाएगी महिला अभ्यर्थियों द्वारा मांग की जा रही है कि महिला पर्यवेक्षक के पदों की संख्या वृद्धि की जाए कम से कम 2000 पद किया जाए
*प्रमाण पत्रों का सत्यापन तथा नियुक्ति की प्रक्रिया और मेडिकल*
नियम पुस्तिका के अनुसार परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची के आधार पर विभाग, शैक्षणिक अर्हताओं की उपाधि/पत्रोपाधि/प्रमाणपत्रों/अनुभव प्रमाण पत्रों का सत्यापन करेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नियुक्ति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई, अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करना महिला एवं बाल विकास विभाग का दायित्व होगा। नियमानुसार मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजो का परीक्षण अथवा सत्यापन नहीं किया जाता है। संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को आरक्षण के लाभ हेतु न्यूनतम पांच वर्ष की संविदा सेवा का प्रमाण पत्र होना चाहिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र होना चाहिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद महिला अभ्यर्थियों को मेडिकल से गुजरना होगा