क्राइममध्य प्रदेश

तुझे नहीं बनने दूँगी किसी का हस्बैंड: दूल्हे को मंडप से उठा ले गई गर्लफ्रेंड

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो ।

मध्य प्रदेश के दतिया थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा में बदल गया जब दूल्हा मंडप में बैठा था और उसकी गर्लफ्रेंड अचानक वहां पहुंची। “तुझे नहीं बनने दूँगी किसी का हस्बैंड” कहते हुए सरेआम दूल्हे को सबके सामने उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर साथ ले गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूल्हे की बारात धूमधाम से पहुंची थी। जयमाला की रस्म हो चुकी थी, और पंडित फेरों की तैयारी कर रहा था। तभी मंडप में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दतिया जिले की रहने वाली एक युवती उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अपनी मोहब्बत बचाने पहुची उसका प्रेमी किसी और लड़की से शादी करने वाला था.

जब प्रेमिका को इसका पता चला तो वह शादी वाले घर पहुंच गई और फिर वहां जमकर बवाल हुआ, दूल्हे को पहचानते ही मंच पर चढ़ गई। वहां मौजूद लोग पहले तो हैरान रह गए, फिर किसी फिल्मी सीन की तरह सबकुछ देखते रह गए।

प्रेमिका ने प्रेमी से शादी तोड़कर साथ चलने को कहा तो घर में हंगामा हो गया.दूल्हा विरोध नहीं कर पाया और लड़की के साथ चला गया। कार में बैठते वक्त युवती ने साफ-साफ कहा, युवक सनी पिछले 10 सालों से प्रेम संबंधों में थे,अब किसी और से उसका ब्याह नहीं होने दूँगी।

दुल्हन पक्ष इस घटना से स्तब्ध रह गया। रिश्तेदारों में आक्रोश का माहौल था। शादी रुकने की वजह से दुल्हन के परिवार को मानसिक आघात पहुंचा। कुछ महिलाओं ने रोते हुए कहा, “अगर पहले से रिश्ता था, तो यह बारात क्यों आई?” जब बात दूल्हे पर आयी तो उसने भी इस बात को स्वीकार किया कि वह घर वालों के दबाव में शादी करने जा रहा था. जबकि वह पिछले कई वर्षों से युवती से प्यार करता है. वहीं युवती ने भी प्रेमी से शादी न होने पर सबके सामने जान देने की धमकी दे डाली.

पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। थाना प्रभारी ने बताया, मामला प्रेम संबंध से जुड़ा लगता है। दोनों बालिग हैं और किसी भी प्रकार की जबरदस्ती की पुष्टि नहीं हुई

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस ‘फिल्मी अंदाज़’ वाली घटना को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button