कृषि उपज मंडी खैरथल: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पर कार्यशाला
NPT खैरथल ब्यूरो:
खैरथल कृषि उपज मंडी समिति खैरथल के सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें योजना के आवेदन से लेकर अनुदान प्राप्त करने तक की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि योजना में 35% तक पूंजीगत अनुदान का लाभ लिया जा सकता है। योजना में आवेदन की प्रक्रिया सरल है और कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। कृषि उपज मंडी (अनाज) खैरथल के सचिव सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया बताया कि इस योजना के तहत भुजिया, पापड़, मसाला, अनाज और दालों से संबंधित लघु उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपए तक का 35% पूंजीगत अनुदान उपलब्ध है। कार्यशाला में कृषि विपणन विभाग और अन्य संबंधित संस्थानों के अधिकारियों ने योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र कुमार सैनी, प्रियंका प्रजापत अति.सचिव, नेहा यादव सचिव किशनगढ बास, पीएनबी एलडीएम अनुपम नाथाणी,व्यापार समिति खैरथल अध्यक्ष सर्वेशडाटा,उप सभापति नगरपरिषद खैरथल वरूण डाटा बैंकों के प्रतिनिधि, रिसोर्सेज पर्सरन सहित अन्य व्यापारी एवं किसान मौजूद रहे