सरस्वती शिशु मंदिर जयन्त का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा

सिंगरौली : कक्षा द्वादश के भैया अनुपम पाण्डेय ने अनुपम प्रदर्शन करते हुये जिले के सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परीणामों में सरस्वती शिशु मंदिर जयंत के छात्रों में उत्कृष्ट सफलता हासिल करते हुये संस्था के उच्च शैक्षणिक स्तर को प्रमाणित किया है। कक्षा 12 वीं की परीक्षा में संस्था के 54 छात्रों ने सफलता हासिल की। भैया अनुपम पाण्डेय ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तृतीयन स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान संकाय में अंशिका पाडेय ने 90.2 तथा वाणिज्य संकाय में पीयूष कुमार विश्वकर्मा ने 86.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया।
हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के 44 भैया। बहिनों ने सफलता हासिल की। भैया नरेन्द्र कुमार प्रजापति 94.8%, के साथ प्रथम स्थान, रोहित कुमार शाहू 91.2 के साथ द्वितीय स्थान, पूजा यादव 89.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण हुये। विद्यालय के अध्यक्ष व्यवस्थापक एवं प्रबंधकारिणी समिति ने भैया । वाहनों को बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद तिवारी और आचार्य परिवार ने भी भैया और बहिनों को शुभकामना देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की