तनाव के मद्देनजर सभी नर्सिंग होम में 10 प्रतिशत बैड ट्रामा मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव और हवाई हमले को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के सभी चिकित्सालयों को अपने अपने चिकित्सालय में उपलब्ध बैडों में से 10 प्रतिशत बैड ट्रामा मरीजों के लिए आरक्षित रखने के सम्बन्ध में एक पत्र जारी करते हुए दिशा निर्देश जारी किये हैं।
जिलाधिकारी, सीडीओ, एसएसपी के साथ-साथ आईएमए सचिव एवं नर्सिंग होम एसोसियेशन को जारी पत्र में कहा गया है कि चिकित्सालयों में प्रयाप्त मात्रा में दवाईयां एवं उपकरण तैयार रखे जायें। सरकारी हास्पिटल से रैफर होकर आने वाले मरीजों को तत्काल भर्ती कर उपचार उपलब्ध कराया जाये। मरीजों को लाने ले जाने के लिए सभी क्रियाशील वाहनों की जांच कर ली जाये और इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। डॉक्टर, पैरा मैडिकल स्टाफ, प्रत्येक ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर आपूर्ति बनाये रखने के आदेश दिये गये हैं। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 महेश चंद्रा एवं आईएमए के सचिव डॉ0 सुमित उपाध्याय को नोडल अधिकारी नाकित करते हुए पत्र में बताया गया है कि किसी भी विकट परिस्थिति में इन नोडल अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।