शिक्षक के आकस्मिक निधन के बाद विद्यालय में शोक सभा का हुआ आयोजन
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल, गोकुलपुर, पाकुड़ के वाणिज्य संकाय के 45 वर्षीय शिक्षक आशानंद वर्मा जी के आकस्मिक निधन से पूरे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु उन्हें दुर्गापुर ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में रामपुरहाट के समीप उनका निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से पूरे विद्यालय में शोक की लहर है। आग की तरह खबर फैलते ही उनके चाहने वाले सैकड़ों की संख्या में दुर्गा कॉलोनी स्थित उनके अंतिम दर्शन हेतु उमड़ पड़े। बुधवार को डी ए वी प्रांगण में प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रों के उपस्थिति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने भावुक होते हुए बताया कि विपदा के इस घड़ी में पूरा विद्यालय उनके परिवार के साथ खड़ा है। उनका आकस्मिक जाना न केवल इनके परिवार के लिए बल्कि विद्यालय परिवार के लिए भी अपूरणीय क्षति है। अभी दो वर्ष पूर्व उन्होंने एक सड़क दुर्घटना में अपने इकलौते पुत्र को खोया था। अपने पीछे उन्होंने दो बेटी और पत्नी छोड़ गए। मध्य रात्रि तक उनका परिवार पाकुड़ पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार करने हेतु उनके पैतृक ग्राम ले गये।