जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाक सैनिकों की गोलाबारी जारी, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब: अधिकारी

जम्मू/श्रीनगर :पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के चार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी जारी रखी, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की तुलना में, जब पाकिस्तानी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर के अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर वर्षों में सबसे तीव्र तोपखाने और मोर्टार गोलाबारी की थी, गुरुवार को सीमा पार से गोलीबारी की तीव्रता कम थी और यह चार सेक्टरों तक सीमित रही।जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “7 और 8 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टरों के समीप नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।”