आदर्श पब्लिक स्कूल में बच्चों को किया ब्लैक आउट के प्रति जागरूक

आदर्श पब्लिक स्कूल खेकड़ा में ब्लैक आउट के दौरान सतर्क रहने की जानकारी दी गई।
बागपत। आजकल भारत और पाकिस्तान के दौरान जैसा तनाव दिखाई दे रहा है, उसकी वजह से पाकिस्तान से होने वाले संभावित हवाई हमले से बचने हेतु छात्र और छात्राओं को मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई।प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने बच्चों को समझाया कि जैसे ही सायरन बजे सभी काम रोककर सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए ,घबराना नहीं चाहिए और शांत रहना चाहिए। ब्लैक आउट के दौरान सभी लाइट,पंखे, टीवी, आदि सभी बिजली के उपकरण बंद कर दे। शोर शराबा ना करें। जरूरी चीजें जैसे दवाई, पानी, टॉर्च अपने साथ रखें। घर के सभी खिड़की,पर्दे इत्यादि सभी बंद कर दे, जिस से जरा सा प्रकाश भी अंदर से बाहर ना जा सके, सड़कों पर ना जाए। स्कूल की प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि मॉक ड्रिल एक अभ्यास होता है जो आपदा, युद्ध,आतंकी हमले या किसी और एमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए करते है। यह अभ्यास आपातकालीन स्थिति में आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है, इसलिए सभी बच्चे इसमें गंभीरता और अनुशासन के साथ भाग ले।