राज्य निदेशक आरसेटी त्रिभुवन सिंह ने किया केनरा बैंक प्रशिक्षण संस्थान का दौरा

बागपत। नगर के मेरठ रोड स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सी बी आरसेटी) बागपत में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नियुक्त राज्य निदेशक आरसेटी त्रिभुवन सिंह का संस्थान के निदेशक योगेन्द्र कुमार सिंह , फैकल्टी रूपल चौहान एवं अनुज कुमार अग्रवाल तथा कार्यालय सहायक धीरज कुमार के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
त्रिभुवन सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सभी स्टाफ को शुभकामनाये दी और वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु कार्य योजना को सही रूप से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संस्थान के हॉस्टल, भोजन व्यवस्था और संस्थान के समस्त फाइल व रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया एवं ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को ऋण सुविधा प्रदान कराके उनका व्यवसाय स्थापित करने पर जोर दिया। ऋण को प्राथमिकता देने व बैंक सुविधाओं से जुडने पर चर्चा की। राज्य निदेशक द्वारा बड़ौत में स्थित आर सेटी बागपत के नए भवन निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गयी। इसके पश्चात् अनसेटल्ड प्रशिक्षणार्थी मरजीना एवं अभिनव जयन्त से भी वार्तालाव कर काम करने के लिए प्रेरित किया। राज्य निदेशक के द्वारा दोनों ही प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा आगे बढ़ने की ओर प्रेरित किया। इस निरीक्षण पर राज्य निदेशक आरसेटी त्रिभुवन सिंह द्वारा आरसेटी स्टॉफ को उचित दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिये। साथ ही संस्थान में चल रहे 34 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित 28 प्रशिक्षणार्थियो से संवाद करते हुए उन्हें स्व रोजगार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की नई तकनीकों द्वारा मेकअप सहित हाइड्रा फेशियल, पील एवं सभी प्रकार के हेयर ट्रीटमेंट जैसे डैंड्रफ, स्पा आदि का प्रशिक्षण डोमेन स्किल ट्रेनर स्वेता बालियान द्वारा दिया जा रहा है। आगामीआने वाली 9 मई से संस्थान में फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।