ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों में जोश, सेना और प्रधानमंत्री के समर्थन में लगाए नारे

सुरेंद्र मलानिया
बागपत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जोरदार जवाबी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया है। सेना की इस साहसी कार्रवाई में दर्जनों आतंकियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन की सफलता पर देशभर में उत्साह का माहौल है, और बागपत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुलकर भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया। शहर के चमरावल रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर मंगलवार रात जैसे ही ऑपरेशन की खबर आई, वैसे ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद और भारतीय सेना अमर रहे जैसे नारे लगाए। इस दौरान पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति की गूंज सुनाई दी।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने इस अवसर पर कहा,
“पाकिस्तान की तरफ से जो कायराना हरकत पहलगाम में हुई, उसका मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो भारत उसे छोड़ेगा भी नहीं। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम है। यह सेना की ताकत और भारत की नीति का परिचायक है।” कार्यक्रम में कई प्रमुख भाजपा नेता और संगठन पदाधिकारी शामिल रहे, जिनमें व्यापार प्रकोष्ठ के सहसंयोजक रविन्द्र आर्य, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी आलोक शास्त्री, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील दीक्षित, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा डिमरी, मास्टर जयप्रकाश, कपिल भारती, मांगेराम कश्यप, सौरभ सैनी, अनुज त्यागी, विवेक राणा, नितेश चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के साहसी नेतृत्व और सेना की वीरता की प्रशंसा करते हुए मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस मौके पर देशवासियों से अपील की गई कि वे एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ सेना का समर्थन करें। संपर्क में आए लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” को भारत की कूटनीतिक और सैन्य रणनीति की बड़ी सफलता बताया है।