बैतूल में सीएससी वीएलई कार्यशाला का हुआ आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स ।
बैतूल। जिला पंचायत कार्यालय सभागार बैतूल में एक दिवसीय सीएससी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीएससी राज्य कार्यालय भोपाल से पहुंचे सीएससी राज्य प्रमुख अतुलित राय ने सभी सीएससी वीएलई को विभिन्न सीएससी सेवाओं और नए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी वीएलई की समस्याओं का निराकरण करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल, लोन बाजार, डिजीपे आधार कार्ड, बैंकिंग सेवाएं, बीमा सेवाएं, टेली लॉ सर्विस, ग्रामीण ई-स्टोर, फार्मर रजिस्ट्री, ई-केवाईसी जैसी सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।इस अवसर पर सीएससी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यशाला में राज्य कार्यालय से सागर गुप्ता और रवि सिंह, एक्सिस बैंक से दीपक हरचंदानी, आईआईएफएल से राहुल, आधार हाउसिंग से आशीष आर्य, एचडीएफसी बैंक से मनीष शर्मा, एसबीआई इंश्योरेंस से राकेश भैरवा, आकाश कोलंकर और सीएससी जिला प्रबंधक कमलेश रघुवंशी और विशाल झपाटे उपस्थित रहे। सभी वीएलई को इंश्योरेंस, लोन बाजार और आधार यूसीएल कार्य के बारे में जानकारी दी गई।