औद्योगिक आपदा प्रबंधन” द्वारा मॉक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो
गुना : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रधिकरण (NDMA) भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज आपदा प्रबंधन के तहत मॉक एक्सरसाइज का आयोजन को आज राधौगढ एनएफएल में किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भोपाल के प्रशिक्षकों तथा अधिकारियों द्वारा औद्योगिक आपदा के दौरान किये जाने वाले कार्यो का निरीक्षण किया गया। राधौगढ एनएफएल में अमोनिया गैस के रिसाव का सिनेरियो बना कर यह मॉकड्रिल की गई। यह मॉक अभ्यास (Mock Exercise) आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित गया है।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ विकास कुमार आनंद, एसडीओपी दीपा डुडबे, नायब तहसीलदार सुश्री रेणु कासंलीवाल, प्रभारी सीएमएचओ आरआर माथुर, होमगार्ड कामांडेट पाथरोल सहित एनएफएल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मॉकड्रिल का उद्ददेश्य आपदा के पूर्व तैयारी चेतावनी खोज तथा बचाव कार्य आदि की तैयारियों का जायजा लेना एवं आने वाले कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक तैयारियां किये जाने का निर्णय है।