गोवर्धन में बंदरों की मौत के मामले में जानकीदास का चालान

मथुरा। गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग में आन्यौर के समीप एयरगन के छर्रे लगने से मरे बंदरों के मामले में पुलिस ने विदेशी नागरिक के बाद बुधवार को दूसरे आरोपी महंत जानकी दास का भी चालान कर दिया। इससे पूर्व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के संबंध में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष थाना प्रभारी से मिले। रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह ने गोवर्धन पहुंचकर थाना प्रभारी रवि त्यागी से मुलाकात की। उन्हें बताया कि तमाम विदेशी लोग साधु का वेश बनाकर यहां शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बंदरों को मारने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए यूक्रेन निवासी आरोपी इगर उर्फ ब्रज सुन्दर दास का वीजा निरस्त करने की मांग की। नरेंद्र सिंह ने कहा कि जानकीदास की प्रेरणा से ये घटना हुई है। आरोपी कई दिन से बंदरों मार रहे थे। पोस्टमार्टम में गन शॉट इंजरी ने बंदरों के मरने की पुष्टि हुई है। वन अधिकारी और प्रशासन को ध्यान रखना होगा कि घटना की पुनरावृत्ति न हो।