भारत विकास परिषद ने लगाया एनीमिया जांच शिविर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। भारत विकास परिषद शाखा ‘लक्ष्य’, मुरादाबाद द्वारा साहू रमेश कुमार गर्ल्स इण्टर कॉलेज, जीएमडी रोड में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. हर्षित सिंह एवं डॉ. ऋद्धि अग्रवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ, जिसमें 200 से अधिक छात्राओं के रक्त की जांच की गई।
एनीमिया से ग्रसित छात्राओं को निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं
शिविर का आयोजन परिषद के अध्यक्ष यश सिंघल, सचिव दीपाली अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नमन जैन एवं महिला संयोजिका वंशिका अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। जांच उपरांत सभी छात्राओं को ताजे जूस का वितरण किया गया तथा एनीमिया से ग्रसित छात्राओं को निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। सभी छात्राओं को उनकी जांच रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अजय विश्नोई ने बताया कि भारत विकास परिषद देशभर में विद्यालयों में नियमित रूप से एनीमिया जांच शिविर आयोजित करती है, जिसका उद्देश्य छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी को पहचान कर उन्हें स्वस्थ बनाना है। यह प्रयास ‘एनीमिया मुक्त भारत’ अभियान में एक महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अजय कट्टा, डॉ. रोहित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल एडवोकेट, सजल अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल, प्रलभ अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, रजत गोयल, अतीव अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, कृतिका खंडेलवाल समेत कई सदस्य मौजूद रहे और अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष यश सिंघल ने सभी सहयोगियों एवं विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना साहू ने भी परिषद के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के आयोजन का आग्रह किया।