किस नेता का संरक्षण व्यापारी क़ो मिल रहा है जिसके कारण सीमेंट रोड का अतिक्रमण हटाने में प्रशासन खामोश बैठा है

नेशनल प्रेस टाइम्स
बैतूल।कोठी बाजार के सीमेंट रोड की सड़कें दुकानों से सजी हुई है. सड़कों पर वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जबकि फुटपाथों पर पैदल राहगीरों को चलने को नहीं मिल रहा. फुटपाथों पर बाइकों व दुकानदारों ने स्थायी रूप से कब्जे कर लिए है, जिस लेकर यातायात और नगर पालिका कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
मुख्य बाजार में यह हालात आसानी से देखे जा सकते है सीमेंट रोड की सड़क पर दुकानदारों ने अपना सामान जमा कर रखा हुआ है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है.
लल्ली चौक से लेकर कमानी गेट तक दुकानदारों ने आधी सड़क तक दुकानें सजाई हुई है, जिसमें 12 फीट तक सड़क पर ही दुकानों का सामान रख दिये है. सीमेंट रोड की दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन फिट सड़क पर अपना सामान निकाल कर रख दिया है वही उनकी दुकानों के आगे सड़क के दोनों तरफ मोटरसाइकिल खड़ी रहती है हालत यही तक नहीं कई बार तो बीच सड़क पर ग्राहक अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दुकान से खरीदारी करता है।
इससे सड़क पर जाम और पैदल राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों द्वारा बीच रोड पर अपने वाहन खड़े कर यातायात को अवरुद्ध किया जा रहा है ऐसा नहीं सीमेंट रोड के इस हालत की जानकारी नगर पालिका और यातायात प्रभारी को नहीं है लेकिन वह यहां के अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्यवाही करने में उनके हाथ पैर फूल रहे नतीजा दुकानदार सड़कों पर कब्जा जमाए बैठे हुए है।
सीमेंट रोड के दुकानदार सड़क पर फैला देते है सामान:
बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है सीमेंट रोड पर कई जगहों पर दुकान के अंदर जगह कम रहने के बावजूद दुकानदार ज्यादा सामान सड़क पर फैलाये रहते है. इन लोगों के द्वारा दुकान के बाहर सामान फुटपाथ पर रख दिया जाता है.
इस वजह से राहगीरों को बीच सड़क पर आवाजाही की मजबूरी बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के फुटपाथ पर कब्जा करने तथा बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने के कारण जाम की स्थिति बनने पर नागरिकों में प्राय हर दिन झगड़ा करने की घटना देखने को मिलती है तथा इस वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
अतिक्रमण करने वालों पर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही भी नहीं कर रही है. ज्ञात हो कि सीमेंट रोड पर खरीदारी के लिए पहुंचने वाले ग्राहक अपनी बाइक व गाड़ी मुख्य सड़क पर ही पार्क कर देते है. इस वजह से राहगीरों और मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी होती है.
क्या वजह है कि यातायात प्रभारी गजेंद्र केन का बापू की कचौड़ी वाली रोड से मोहभंग नहीं हो रहा है? ऐसा नहीं है कि यातायात प्रभारी गजेंद्र केन को सीमेंट रोड के हालात का पता नहीं है लेकिन देखने में आया है कि गजेंद्र केन गंज क्षेत्र में बापू की कचौड़ी वाली रोड पर ही अक्सर नजर आ रहे हैं आखिर क्या वजह है कि उनका गंज क्षेत्र से मोह भंग क्यों नहीं हो रहा है? पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात विभाग को वाहन उठाने के लिए बाकायदा क्रेनगाड़ी उपलब्ध कराई है इसके बावजूद यातायात प्रभारी लल्ली चौक से सीमेंट रोड कमानी गेट और गुड़ मंडी में बने मॉल पर वाहन उठाने वाली क्रेनगाड़ी का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं?
