मुरादाबाद

भाजपा द्वारा देहात विधानसभा में प्रबुद्ध समागम किया गया आयोजित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर महानगर के देहात विधानसभा के रामगंगा विहार मंडल  के आर एस डी एकेडमी में एक राष्ट्र एक चुनाव पर  प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर रहे ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सोमेंद्र तोमर ने  दीप प्रज्वलित किया ।

तदोपरांत वंदे मातरम का गायन किया गया ।

प्रबुद्ध समागम का अपने वक्तत्व से शुभारंभ करते हुए राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत आजादी के बाद देश में 1952 से लेकर 1967 तक एक साथ चुनाव हुए थे सभी  सरकारें 5 साल तक चली थी  लेकिन कांग्रेस ने सन 1971 में इस परंपरा को ध्वस्त कर दिया। वही सब अब हम सब को मिलकर  लागू करना है सभी राज्यों के चुनाव एक साथ करने का नियम बना सकते हैं इसके लिए हमें जनता के बीच आम सहमति लेनी है बार-बार चुनाव होने से विकासात्मक गतिविधियां ठप हो जाती है। एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रक्रिया लागू होने के बाद परिवारवाद की राजनीति पर रोक लग जाएगी। एक ही परिवार में एक ही व्यक्ति लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ेगा।

डा. के के मिश्रा ने  कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है यहां आए दिन कोई ना कोई चुनाव होते रहते हैं लोकसभा विधानसभा स्थानीय निकाय के चुनाव बार-बार और अलग-अलग होते हैं जिससे प्रशासनिक मशीनरी पर बेवजह प्रभाव पड़ता और विकास कार्य  बार बार प्रभावित होते हैं 

1952 – 1967 में चार बार एक साथ चुनाव कराए गए जो की सफल भी हुए एक राष्ट्र, एक चुनाव केवल एक राजनीतिक विचार नहीं, बल्कि यह भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली को सशक्त करने और शासन व्यवस्था को स्थिरता देने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है इसे लागू किया जाना बहुत जरूरी है । 

एक राष्ट्र-एक चुनाव लागू करना देश को विकास की गति देने के लिए अच्छा कदम है जिसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए एक राष्ट्र, एक चुनाव वर्तमान  समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। 

एक के बाद एक चुनाव होने से आचार संहिता लग जाती हैं जिससे सबसे अधिक विकास कार्य प्रभावित होते हैं। बार-बार होने वाले चुनावों से न केवल आर्थिक संसाधनों की भारी बर्बादी होती है, बल्कि बार-बार लागू होने वाली आचार संहिता के  विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है ।

मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर सोमेंद्र तोमर डा केके मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमित जायसवाल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, नाथूराम कश्यप कमल गुलाटी कार्यक्रम सह संयोजक अजय वर्मा, राजू कालरा, डॉ विशेष गुप्ता, गिरीश वर्मा धर्मेंद्र मिश्रा, संजय शर्मा, साध्वी गीता प्रधान, दिनेश शीर्षवाल, सुरेंद्र बिश्नोई,  महेंद्र सिंह बब्बू, विपिन प्रजापति,  विशाल त्यागी, सर्वेश पटेल, अनुज शर्मा, मयंक कश्यप, चंद्र प्रजापति, मनमोहन सैनी, चकित चौधरी,  सोमपाल वीरपाल शशीकिरण, मोनिका गौतम नीतू सागर विशाल डॉ हर्षवर्धन शर्मा, अमित शर्मा महावीर सिंह अभिनव सिंह टीटू सैनी विनय राजौरिया रोशन सैनी वीर पाल सैनी मनीष गुज्जर नूरहसन किशन सैनी विजय पाल सैनी विमलेंद्र कुमार पंकज शर्मा विनीता मल्होत्रा मीना सक्सेना शीतल बाल्मिकी मंजू सक्सैना मंजू शर्मा सोनल अग्रवाल सरिता कुमारी बबीता हरेंद्र शर्मा  सागर सक्सैना योगेश गुप्ता मयंक कश्यप लवी मल्होत्रा अनुज शर्मा पिंकू गुप्ता नन्हे चौधरी प्रदीप सक्सेना विशाल शुक्ला योगेन्द्र रस्तौगी अर्चित गुप्ता  तुषार विश्वास आशीष सक्सैना प्रदीप पाठक हरिओम सैनी ओ पी चौधरी नौशाद गौरव पांडे सौरभ सक्सैना सुमित कुमार बंटी सैनी अखलेश शर्मा नीरज कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में महानगर मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण एवं पार्षदगण शामिल रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button