महावीर वार्ड के जलभराव की समस्या को लेकर टिकारी बैतूल के प्रतिनिधि मंडल ने बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात

नेशनल प्रेस टाइम्स
बैतूल। महावीर वार्ड टिकारी बैतूल के निवासियों ने विगत कई वर्षों से चली आ रही घरों में बारिश के जल भराव की समस्या को लेकर गुरुवार को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को अवगत कराया कि हर साल बरसात के दौरान वार्ड के कई घरों में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने तत्काल समस्या का संज्ञान लेते हुए नगरपालिका के एई धुर्वे को फोन कर निर्देश दिए कि वे महावीर वार्ड के निवासियों और वार्ड पार्षद से मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें और उन्हें इसकी जानकारी दें।
विधायक से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में श्यामराव बारस्कर अध्यक्ष जय अंबे दुर्गा उत्सव समिति, राजेन्द्र नामदेव, राजेश मालवी, राजेश सूर्यवंशी, सुखदेव सोनी, यूडी लिखितकर, संतोष ढोकले, हरिराज खोबरे, राजू मालवी, नितिन मालवी, भवानी चाडोकार, बलराम मालवी, रमेश बारस्कर वार्ड पार्षद और बलवीर मालवी शामिल थे।