राजस्थान

कृषि गोष्ठी का आयोजन कर बतायाफार्मर रजिस्ट्री आईडी का महत्व

एनपीटी ब्यूरो चित्रकूट

एनपीटी ब्यूरो चित्रकूट: सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौली कल्याणपुर में गुरुवार को कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा सब मिशन एग्रीकल्चर एक्टेंशन योजना के तहत विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस निवेश मेले एवं गोष्ठी में उप कृषि निदेशक राजकुमार ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, रबी फसलोंत्पान व फसल सुरक्षा के बारें में बताया। साथ ही उन्होंने सभी किसानों को अपनी जमीन का आधार लिंकेड फार्मर रजिस्ट्री कराने को कहा। बताया कि किसान अपना आधार कार्ड, खसराखतौनी व आधार लिंकेड मोबाइल नम्बर की सहायता से अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक व राजस्व विभाग के लेखपाल से सम्पर्क कर फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल ने किसानों को कृषि के लिए बुवाई, फसल सुरक्षा, कृषि निवेश व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। नेडा परियोजना निदेशक एके श्रीवास्तव ने सोलर पम्प के अनुदान एवं प्रकिया के सम्बन्ध में जानकारी दी। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं व कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी दी। पूर्व कृषि रक्षा सहायक रमेश कुशवाहा ने किसानों को फसल कीट प्रबन्धन एवं कृषि सम्बन्धी तकनीकी की जानकारी दी। इस मौके पर सहायक कृषि विकास अधिकारी शिवमिलन यादव, जेई विद्युत रजनीश मिश्रा, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार मनोज कुमार, एटीएम हीरा लाल, बीटीएम श्रीकांत चैरिहा, ग्राम प्रधान इन्द्रणी, प्रधान पति राम अनूप, किसान अजय, रामकृष्ण द्विवेदी, देवराज, कामता प्रसाद मिश्र, फूलचन्द्र करवरिया, बुद्धविलास आदि मौजूद रह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button