पथरगामा प्रखंड परिसर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, बीडीओ की धर्मपत्नी ने भी दिखाया उत्साह

पथरगामा (गोड्डा)पथरगामा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया ,जिसमें अंचल एवं प्रखंड कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।
शिविर की खास बात यह रही कि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नितेश कुमार गौतम की धर्मपत्नी भी रक्तदान के लिए स्वयं शिविर स्थल पर पहुंचीं। हालांकि, हीमोग्लोबिन की कमी के कारण उन्हें रक्तदान की अनुमति नहीं मिल सकी, लेकिन उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट करते हुए यह संदेश दिया कि यदि स्वास्थ्य अनुकूल हो तो हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व आयोजित शिविर में उन्होंने सफलतापूर्वक रक्तदान किया था और इस बार भी पूरे उत्साह के साथ फिर से योगदान देने पहुंची थीं।
रक्तदान शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम स्वयं भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। शिविर के अंत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री प्रदान की गई lआयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज में अब रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं l इस अवसर पर पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान, डॉ. गुलहाटी, डॉ. उपासना कुमारी, डॉ. लक्ष्मी कुमारी एवं डॉ. पूजा कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्नीशियन आदि उपस्थित थे।