गोड्डा

गर्मी में पेयजल मुहैया कराना सबसे बड़ी सेवा : पीडीजे

व्यवहार न्यायालय परिसर में शिविर लगाकर पानी की बाेतल, ओआरएस, इलोक्ट्राल पैकेट वितरित।

गोड्डा : चिलचिलाती धूप में बेचैन राहगीरों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शीतल पेय, ओआरएल व इलेक्ट्रोल पैकेट आदि का वितरण किया गया। शीतल पेय का वितरण प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार, परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा, एसीजेएम प्रताप चन्द्रा, डालसा सचिव दीपक कुमार, रजिस्टार सतीश मुंडा,एलएडीसी आदि ने किया। उन्होंने दोपहर की कड़ी धूम में गुजर रहे आम लोग, ठेला चालक, रिक्शा चालक, मजदूर, पुलिस आदि के बीच पानी की बोतल के साथ- साथ धूप से बचाव को लेकर अन्य सामग्रियों को भी बांटे।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने कहा कि झालसा के निर्देश पर इस चिलचिलाती धूप में आम लोगों को पानी के साथ् साथ् ओआरएस व इलोक्ट्रल का पैकेट मुहैया कराने को लेकर यह शिविर लगाया गया है।यह शिविर धूप में चल रहे अभिवंचितों, रिक्शा्, ठेला, चालकों, कचहरी आने वाले लोगों, पुलिस कर्मियों व राहगीरों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म व मानवता है। आम लोगों के बीच पानी की बोतल के साथ- साथ ओआरएस घोल भी दिये जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सतत जारी रहेगा। परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि झालसा के निर्देश पर आयोजित इस शिविर से चिलचिलाती धूप में दूर-दराज क्षेत्र से कोर्ट आने वाले लोगों, स्थानीय मजदूरों, ठेला चालकों सहित आम राहगीरों, वंचितों, बाजार आने वाले लोगों, धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस को बहुत राहत मिलेगा। इस अवसर पर एलएडीसी संजय कुमार सहाय, राहुल कुमार, रीतेश कुमार, लीली कुमारी, पीएलवी नवीन कुमार, अविनाश, इंतेखाब, धनंजय, लोबिन, जायसवाल मांझी, अजय टुडू, बासुदेव, हसीब, सहित राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रधान मरांडी, प्रीतम कुमार सहित अनेक कर्मी सहयाेग कर रहे थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button