एसपी प्रभात कुमार ने सिलोंग ओपी थाना का लिया जायजा, नये थाना भवन निर्माण की है जरूरत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिले के सिलोंग ओपी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने थाना अभिलेखों / पंजीयों / संचिकाओं का भी अवलोकन करने के पश्चात पाये गये त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया। इसके अलावे सिलोंग ओपी थाना भवन, सुरक्षा बलों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं/आवश्यकताओं की भी समीक्षा की। तत्पश्चात कई अहम निर्देश भी दिया। गौरतलब हो कि जिले पाकुड़ जिले के शिलांग ओपी के लिए नये थाना भवन का निर्माण होना बेहद जरूरी है। जिसके लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए नए थाने भवन निर्माण की पहल करनी चाहिए। क्योंकि वर्तमान में जो सिलोंग ओपी थाना भवन है, बहुत ही कमजोर अवस्था में है, आधुनिक युग में सिलोंग ओपी के लिए नये थाना भवन का निर्माण होना बेहद जरूरी है। जिससे सिलोंग ओपी थाने में तैनात पुलिस एवं पुलिस पदाधिकारी को कार्य करने में सुविधा हो। साथ ही उनके रहन-सहन की भी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी सुविधा हो सके।