बेतुल

बिजली विभाग को फाल्ट ढूंढने में लगे 21 घंटे रात भर गर्मी में परेशान होते रहे लोग, घरों के इलेक्ट्रॉनिक सामन हुए खराब

नेशनल प्रेस टाइम्स

बैतूल। विगत 6 मई को अंबिका स्टील गंज के सामने बिजली के खंभे पर पेड़ गिरा गया था। जिसको ठीक करने में बिजली विभाग को 5-6 घंटे लगे थे। जिसे समझा जा सकता है। परन्तु इस घटना के करीब 3 दिन बाद उसी लाईन पर फिर से फाल्ट आ गया जिस पकडऩे में बिजली विभाग को पूरे 21 घंटे लग गए। इस दौरान इलेक्ट्रिक फ्लक्चुएशन लगातार जारी रहा जिस कारण यहां के घरों में एलईडी टीवी, फ्रिज, एडाप्टर में खराबी आ गई। इस विषय में वार्डवासियों ने कई दफा 1912 पर शिकायत दर्ज करवाई परन्तु 20 मिनट के बाद बिजली विभाग के एसएमएस आते रहे कि आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है। परन्तु समस्या यथावत रही। इस संबंध में जब डीई श्री बघेले से दूरभाष पर बात की तो उन्होने कहा कि जब भी कर्मचारी बिजली सुधारने आते होंगे तो उन्हे लाइट जलती हुई दिखती होगी इसलिए कंप्लेंट क्लोस हो जाती होगी। वैसे नियमानुसार शिकायतकर्ता के अनुमोदन के पश्चात ही शिकायत बंद की जाती है। लोगों ने लगातार कई बार शिकायत की। 9 मई की सुबह मात्र आधे घंटे के लिए बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी आए और चले गए। इसके बाद 12 बजे दोपहर तक बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुए लोगों ने जेई कमलेश खोबरागड़े से संपर्क किया जिसके 2 घंटे बाद बिजली विभाग की टीम आई और लाइन को 4 बजे ठीक किया गया। स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला कि जब वर्तमान में अत्याधुनिक उपकरण है तो फाल्ट ठीक करने में इतना समय क्यों लगा। गर्मी में वार्ड वासियों को रात भर परेशान होते देखा गया।

ReplyForwardAdd reaction
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button