आपरेशन सिंदूर को लेकर युवाओं में जोश बोले हम भी युद्ध में जाने को तैयार

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
मुरादाबाद : भारत और पाकिस्तान बीच तेज हुई गोलाबारी के बीच मुरादाबाद के युवा भी उत्साहित हैं। इन युवाओं की देशभक्ति खुलकर सामने आई है। जब आम लोगों से यंग भारत ने उनकी राय जाननी चाही गई, तो ज़्यादातर लोगों ने बिना किसी हिचक के कहा कि अगर देश को हमारी जरूरत पड़ी, तो हम अपनी जान की परवाह किए बिना सीमा पर जाने को तैयार हैं। उनके चेहरे पर देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भाव साफ देखने को मिला। चाहे युवा हों या बुज़ुर्ग, सभी का कहना है कि मातृभूमि की रक्षा सर्वोपरि है और जरूरत पड़ी तो हर भारतीय सैनिक की तरह सीमा पर युद्ध के लिए तैयार हैं। इस एकजुटता और देशभक्ति से यह साफ है कि भारत की आत्मा आज भी अपने नागरिकों में जीवित है और जब बात देश की हो तो हर कोई एक सच्चे सिपाही की तरह खड़ा नजर आता है।
युवा कौशल,
कौशल यादव ने कहा कि “सेना हर बार साबित करती है कि भारत कमजोर नहीं है। हमें अब चुप बैठने की जरूरत नहीं। देश के लिए जो भी ज़रूरी होगा, हम करेंगे।
युवा विशाल,
विशाल ने पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच हो रहे तनाव कहा कि “हमारे नौजवानों में देशभक्ति की लहर है। सब तैयार हैं सेवा के लिए, लेकिन हम चाहते हैं कि नौबत युद्ध तक न पहुंचे।”
युवा सचिन,
सचिन ने कहां कि “हर बार पाकिस्तान उकसाने की कोशिश करता है। अब वक्त है कि सरकार ठोस जवाब दे। लेकिन अगर शांति की गुंजाइश हो तो उसे जरूर आज़माना चाहिए।”
युवा आकाश,
आकाश ने कहा कि “हमने इतिहास पढ़ा है, हर युद्ध ने सिर्फ बर्बादी दी है। लेकिन अगर दुश्मन सरहद पार करे, तो जवाबी कार्रवाई ज़रूरी है।
युवा अजय,
अजय ने कहा कि “शांति सबसे बड़ी जीत है। हम दोनों मुल्कों में अमन चाहते। हमें अपनी सेना की ताकत पर पूरा भरोसा है।
ReplyForwardAdd reaction |