बागपत

क्रांति दिवस पर सावन पब्लिक स्कूल टयौढी में हुआ प्रेरणादायक कार्यक्रम, 1857 के अमर क्रांतिकारी ठाकुर गंगा विशन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो

बागपत/टयौढी : सावन पब्लिक स्कूल टयौढी में आज बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ क्रांति दिवस मनाया गया। यह आयोजन गांव टयौढी के अमर क्रांतिकारी ठाकुर गंगा विशन सिंह की वीरगाथा को याद करने और नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर गंगा विशन सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने इस वीर सपूत को नमन किया और उनके बलिदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित ठाकुर राजेश चौहान (गंगा विशन सिंह जी के वंशज) ने उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों को साझा किया। उन्होंने बताया कि गंगा विशन सिंह उस दौर के शिक्षित नौजवानों में से एक थे, जिन्हें बचपन से ही अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी अस्वीकार्य थी। उन्होंने 1857 की क्रांति में बाबा शाह मल के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजाया। उस समय तहसील बड़ोत के अंग्रेज तहसीलदार की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सभी क्रांतिकारियों ने मिलकर गंगा विशन सिंह को बड़ोत का तहसीलदार नियुक्त किया

उनका पहला फैसला किसानों का लगान माफ करना था। उन्होंने किसानों से कहा था, “अब डरने की कोई जरूरत नहीं, यह तहसील अब आज़ाद है।” लेकिन कुछ महीनों के भीतर अंग्रेजों ने बड़ोत को चारों ओर से घेर लिया और गंगा विशन सिंह को जिंदा पकड़ लिया। अंग्रेजों ने उन्हें लालच दिया कि माफी मांग लो, तहसीलदार बनाए रखेंगे, लेकिन इस सच्चे देशभक्त ने गर्व से कहा – “मैं तहसीलदार बनने के लिए नहीं, देश को आज़ाद कराने के लिए लड़ रहा हूं।”

अंततः गंगा विशन सिंह को बड़ोत तहसील के प्रांगण में ही एक पेड़ पर फांसी दे दी गई। फांसी के वक्त उन्होंने “भारत माता की जय” का जयघोष किया और हंसते-हंसते देश के लिए बलिदान हो गए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को ध्वस्त करने के लिए बधाई एवं सराहना भी व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए आज भी अनेक वीर जवान अपना जीवन न्योछावर कर रहे हैं – यह श्रृंखला 1857 से आज तक जारी है।

कार्यक्रम में अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख थे –
ठाकुर राजेश चौहान,
प्रधान सचिन शर्मा जी,
प्रबंधक अशोक चौधरी,
प्रधानाचार्या बबीता रानी,
शिक्षिकाएं निधि शर्मा, मीनाक्षी, संध्या, वंशिका आदि।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और नारे “वीर शहीदों अमर रहो” तथा “भारत माता की जय” के साथ किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button