पाकिस्तान ने फिर किया सीज फायर का उल्लंघन।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
नई दिल्ली। जैसा आप सभी को जानकारी है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच में आने के बाद भारत व पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गए थे। आपको बता दें कि 10 मई की शाम लगभग 5:00 बजे सीज फायर की घोषणा हो चुकी थी। लेकिन आज फिर 8:00 बजे के बाद जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन कर ड्रोन भेजे जा रहे थे और फायरिंग की जा रही थी । जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर सीजफायर पर सवाल उठाए हैं। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी नें भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि कच्छ जिले में कुछ ड्रोन देखे गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू में कई धमाको की आवाज सुनाई दी है जिसके चलते सुरक्षा एजेंसीज व प्रधानमंत्री समेत भारत सरकार का शीर्ष नेतृत्व मामले पर नजर बनाए हुए हैं और सेना पूरी चौकस है। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना 4 ड्रोन गिरा चुकी है। जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिफ मुनीर को मौलाना आसिफ मुनीर कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी वह भी कट्टर इस्लामी विचारधारा से प्रेरित है। वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के रास्ते पर चल पड़े हैं। जो की राजनीतिक नेतृत्व की बात नहीं मान रहे हैं और अपनी मनमानी करने में तुले हैं।
देखना होगा कि भारत पाकिस्तान संघर्ष कहां तक जाता है !
हालांकि सेना नें कहा है की एलओसी पर कोई गोलीबारी की घटना या सीज फायर का उल्लंघन नहीं हुआ है।
यक्ष प्रश्न यह है यदि सीजफायर हो गया है तो ड्रोन कहां से आ रहे हैं!
सीजफायर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है मामले की जानकार लोगों का कहना है की संघर्ष विराम को तुड़वाने के लिए यह आतंकी संगठनों की कोई साजिश हो सकती है। अपनी इस दोगली नीति के चलते पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।