एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन हुआ है

विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली : संघर्ष विराम की घोषणा के बाद शाम को पाकिस्तान की तरफ से भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में कुछ ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। सीजफायर पर सवाल उठाते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया था वहीं गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी में कच्छ में भी कुछ ड्रोन देखे जाने पर ट्वीट किया था। साॅयकाल सीजफायर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही ,सीमावर्ती बड़े शहरों में ब्लैकआउट भी रहा लेकिन देर रात होते-होते विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है। जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान है। विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्त्री में देर रात प्रेस वार्ता की और बताया कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है हम मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं सेना को हर स्थिति से सख्ती से निपटने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।