क्राइमधनबाद

घरेलू विवाद में वार्ड सदस्य के पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संतोष कुमार दे

एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), बाघमारा, कतरास रामकनाली ओपी इलाके के झींझी पहाड़ी पंचायत के वार्ड सदस्य मिठ्ठू देवी के पति राजेश महतो ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। खबर पाकर रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के घर में दो दिनों से परिवार में अनबन चल रहा था। शनिवार की दोपहर मृतक अपनी बुढ़ी मां को पानी पिला कर अपने कमरे में चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो ने उसे फंदे से लटका देखा तो सभी लोग हो हल्ला करने लगे। आवाज़ सुनकर आस-पड़ोस के लोग जुट गये और उसे फंदे से निचे उतरा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी हो चुका था और शराब पीकर वह अक्सर घर में विवाद किया करता था। पूर्व में भी मृतक ने आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button