युवक से शादी के नाम पर रुपये और जेवरात की ठगी

फेरे होने के बावजूद नहीं भेजी दुल्हन
नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर, धर्मपुरी कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ शादी के नाम पर एक लाख रुपये और तीन जोड़ी सोने के जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। मामला तब और चौंकाने वाला बन गया जब युवक बारात लेकर जिला फर्रुखाबाद गया, फेरे भी हुए, लेकिन विदाई के समय दुल्हन को भेजने से इनकार कर दिया गया।
धर्मपुरी कॉलोनी निवासी पीड़िता पूनम, ने मोदीनगर थाने में इस संबंध में तहरीर दी। पूनम ने बताया कि उसके भाई की शादी में देरी हो रही थी। इसी दौरान नगर की एक कॉलोनी की महिला ने भरोसा दिलाया कि वह उसके भाई की शादी एक ब्राह्मण लड़की से करा देगी, लेकिन खर्चा करना पड़ेगा।
रिश्ता तय होने के बाद फर्रुखाबाद में शादी की तारीख तय की गई। पूनम के भाई ने अपने रिश्तेदारों के साथ बारात ले जाकर मंड़प में फेरे लिए। लेकिन विदाई के समय लड़की पक्ष ने दुल्हन को भेजने से इनकार कर दिया और और पैसों की मांग करने लगे।
महिला का आरोप है कि शादी के नाम पर पहले ही एक लाख रुपये नकद और तीन जोड़ी सोने के जेवरात दिए जा चुके थे। इसके बावजूद विदाई नहीं की गई। साथ ही, अब जब वह लोग पैसे वापस मांग रहे हैं, तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की को ब्राह्मण बताया गया था, जबकि वह दूसरे समुदाय की निकली।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।