मुरादाबाद

डीडी और डीएचओ भिड़े, जांच समिति ने दोनो को हटाया

रविवार को छह बिंदुओं में से छजलैट ब्लॉक के कई गांवों में मधुमक्खी पालन के लिए दी गई अनुदान की धनराशि को लेकर जांच की जा रही थी।जांच मे कई गांवों में पुराने डिब्बे पाए गए जबकि डिब्बों को लेकर इस वर्ष अनुदान की धनराशि देने का आरोप है।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। जिला उद्यान अधिकारी पर लगे आरोपों को लेकर चल रही जांच के दूसरे दिन जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ और शिकायतकर्ता के रूप में मौके पर मौजूद उप निदेशक उद्यान पूजा सक्सेना की सही और गलत को लेकर आपस में भिड़ंत हो गई। खुद को सही साबित करने के लिए वीडियो बना रही उपनिदेशक उद्यान और डी एच ओ को जांच समिति ने जांच से हटा दिया है। रविवार को 6 बिंदुओं पर छजलैट ब्लॉक के कई गांवों में मधुमक्खी पालन के लिए दी गई अनुदान की धनराशि को लेकर जांच की जा रही थी।जांच मे कई गांवों में पुराने डिब्बे पाए गए जबकि डिब्बों को लेकर इस वर्ष अनुदान की धनराशि देने का आरोप है। 

मधुमक्खी पालन योजना की लाभार्थी के यहां हुई बहस

उप निदेशक उद्यान पूजा के द्वारा डी एच ओ बैजनाथ पर योजनाओं के अनुदान की धनराशि ,टेंडर, पेड़ों के कटान व मधुमक्खी पालन के अनुदान राशि में गड़बड़ी की आरोप में जांच समिति के अध्यक्ष निदेशालय से आए संयुक्त निदेशक राजीव वर्मा और डिप्टी डायरेक्टर विजय चंद, उपायुक्त स्वरोजगार आर पी भगत रविवार को छजलैट ब्लॉक के गांव धर्मपुर योजना के लाभार्थी किसान कुसुम देवी के घर पहुंचे। जहां समिति किसान कुसुम से मधुमक्खी पालन के लिए इस वर्ष मिले अनुदान से लिए गए नये बॉक्स के बारे में जानकारी कर रहे थे।

खाली मिले डिब्बे,एक दूसरे पर आरोपों का दौर शुरू

कुसुम ने बताया कि वह 20 वर्ष से काम रही है उसके डिब्बे पुराने है। तभी उसके पति ने कुछ डिब्बे नये खरीदने की बात कही,इस दौरान उपनिदेशक उद्यान और डीएचओ दोनों मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मोढ़ी हजरतपुर गांव शीशराम के किसान के घर गए तो वहां डिब्बे में खाली मिले। उसके बाद दोनों उपनिदेशक और डी एच ओ दोनों जांच के दौरान लाभार्थी के अपने अपने मुताबिक एक दूसरे को गलत साबित करने लिए वीडियो बनाने लगे। जिसको लेकर दोनों में भिड़ंत हो गई। इसी के चलते कई घंटे जांच कार्य प्रभावित रहा। दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे।काफी देर बाद भी जब दोनों शांत नहीं हुए तक जांच समिति ने दोनों को जांच से हटा दिया है। 

दोनों को जांच समिति से हटाया गया

राजीव वर्मा संयुक्त निदेशक निदेशालय ने बताया कि जो आरोप जिला उद्यान अधिकारी पर लगे है। दो दिन की जांच में अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं वह जांच रिपोर्ट में अंकित किए गए है। जांच 6 बिंदुओं पर होनी है जिसके लिए आज भी अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जांच के दौरान शिकायतकर्ता के रूप में उप निदेशक और डी एच ओ दोनों  साथ में मौजूद थे। कार्यशैली की जांच के दौरान खुद के पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया गया। जिसको लेकर दोनों लाभार्थी की खींचतानी कर अपने पक्ष में वीडियो बनाकर लाभार्थी का बयान रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे थे। जिसको लेकर  दोनों आपस में भिड़ गए। दोनों को जांच टीम से हटा दिया गया है।

जांच करती जांच टीम 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button