लाखों की लागत से बने जलमिनार साबित हो रहे हैं बेकार, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी

ए. अंसारी
एनपीटी ब्यूरो, साहेबगंज जिले के बरहरवा प्रखण्ड के बड़ा सोनाकड़ पंचायत अन्तर्गत भौंरा बांध गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए 9 जलमिनार लापरवाही और लूटखसोट की भेंट चढ़ गये हैं। इनमें से किसी में मोटर नहीं लगी है तो किसी में सिर्फ दिखावे के लिए टंकी बना दी गई है। कहीं अधूरे निर्माण के बाद काम रोक दिया गया है। सरकार का उद्देश्य हर घर तक पाइपलाइन से स्वच्छ जल पहुंचाना था, लेकिन यहां योजना का लाभ एक भी ग्रामीण को नहीं मिल रहा। एक जलमिनार पर 8.65 लाख रुपये खर्च किए गए, यानी 9 टंकियों पर करोड़ों की राशि खर्च हो चुकी है, फिर भी गांव के 200-250 घर आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर टंकी बनवा ही दी गई है तो मोटर और पाइपलाइन भी लगा देते, जिससे गांव में पानी की आपूर्ति शुरू हो जाती। लेकिन यहां टंकियां सिर्फ शो-पीस बनकर रह गई हैं। गांव के लोगों – जैनुल आबेदीन, सुल्तान अंसारी, रबी हांसदा, किशोर साह, बिनय मुर्मू, नुरनबी अंसारी, नजरुल अंसारी आदि – ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन जलमिनारों को चालू किया जाए, ताकि पानी की गंभीर समस्या का समाधान हो सके।