माताओं का गंगा जल से पैर पखारकर किया सम्मान, दिलों को छू गई भावनाएं

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बैतूल। प्रगति सोशल वेलफेयर समिति बैतूल के तत्वावधान में 11 मई को मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी माताओं के गंगा जल और दूध से पैर पखारकर उनका पूजन कर अंग वस्त्र और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. श्रीराम तिवारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन से किया गया।
समिति की अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा ने कहा कि एक माँ के रूप में वे समझती हैं कि अगर कोई बच्चा अपनी माँ का अपमान करता है तो उसे कैसा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ एक दिन के लिए माताओं का सम्मान नहीं करना चाहिए, बल्कि हर दिन माँ के प्रति आदर और प्रेम का भाव बनाए रखना चाहिए।
समिति की सचिव नंदनी तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक वृक्ष सर्दी, गर्मी, हवा और पानी में भी संकल्पित होकर खड़ा रहता है और अपनी छाया और फल देता है, उसी प्रकार हमारी माताएँ भी सभी कष्टों को सहकर अपने बच्चों के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। उन्होंने कहा कि मां की महानता का बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता, जैसे एक पक्षी भूखा होते हुए भी अपने बच्चों की चोंच में दाना डालने का प्रेम दर्शाता है।
समिति के भरत सूर्यवंशी ने कहा कि मां की महिमा का बखान तो वेद भी करते हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास मां नहीं है, वही उसकी अहमियत को सही मायनों में समझ सकते हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन कृष्णा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित होने वाली माताओं में श्रीमती उमा तिवारी, सुनीता मिश्रा, शारदा ब्राह्मने, मीना जेधे, पुष्पा सूर्यवंशी, फुलवंती ठाकुर, रंजनी गुप्ता और गेंदाबाई शामिल थीं। कार्यक्रम में धीरज जोजे ने भावपूर्ण गीत मां तू कितनी अच्छी है गाया, जिसने सभी की आंखें नम कर दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम में समिति के अन्य सदस्य सुरेश गौतम, अनूप ठाकुर, जगदीश किरोदे, कमलेश ब्राह्मने, अंजलि सोलंकी, प्रिया ठाकुर, अलका पटने और श्रेया पटने भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति की कल्पना आर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए माताओं को नमन किया।