सिरौली से चंडीगढ़ जा रही बस का पी टी ओ ने किया चालान
एनपीटी ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बिना फिटनेस मार्ग पर चल रहे पांच टेंपो किए सीज
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबरों का दिखा असर पीटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान पीटीओ रामपुर द्वारा शाहबाद क्षेत्र में डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे डग्गामार वाहन मालिकों में हड़कंप मचा रहा। इसी बीच पीटीओ ने बिना परमिट व बिना फिटनेस चल रहे पांच टेंपो को बंद किया तो वहीं सिरौली से चंडीगढ़ जा रही यूपी परमिट की बस का चालान भी किया। पीटीओ द्वारा हमारे संवाददाता को बताया गया कि यह अभियान लगातार व अचानक चलता रहेगा और इन वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।
वर्जन. पीटीओ
आज डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जिसमें परिवहन नियमों की अनदेखी करने व बिना फिटनेस वाले वाहनों को सीज किया गया, वहीं एक बस का चालन भी किया गया।