सिंगरौली
आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुए कई घरो का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया मुआयना

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सिंगरौली। वार्ड क्रमांक 37 गहिलगढ़ पूर्व ,चंदावल में कल रात्रि आए प्राकृतिक आपदा तूफान से कई घरों के छत , सिट, पेड़ खंभे गिर गए थे जिससे लोगो का भारी नुक़सान हुआ है ,आज विधायक सिंगरौली माननीय रामनिवास शाह जी के साथ पहुंचकर कर क्षतिग्रस्त मकानों का जायज़ा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नुक़सान का निरीक्षण कर उचित मुआवजा हेतु निर्देशित किया गया। साथ में नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, पार्षद सीमा जायसवाल, पार्षद भारतेंदु पांडेय, पार्षद प्रतिनिधि बाबूनंदन बंसल, उपस्थित रहे।