विश्व मातृ दिवस पर सास को दिया अपने हाथ से बनाकर स्कैच।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सीकर । विश्व मातृत्व दिवस पर सीकर संस्था सेवार्थ फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी द्वारा अपनी सास को खुद के हाथों से बनाकर स्कैच दिया । पूनम चौधरी खुद एक ड्रेस डिजाइनर है और लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती है । उनकी सास भंवरी देवी इस प्रकार के गिफ्ट से बहुत ही खुश हुई और कहा कि वर्तमान समय में जहां सभी और घरों में सास बहु की लड़ाई चलती है उनको इस बात की खुशी और गर्व है कि उनके घर में ऐसी बहु है । इस अवसर पर उनके साथ सुशीला तेजाशी बैनीवाल विमला बैनीवाल उपस्थित रही । संस्था की संरक्षक समाजसेवी शिक्षाविद् मंजू लाटा ने कहा कि यह अच्छा उदाहरण है कि बेटियों को अपनी सास को भी स्नेह करना सिखाए। संस्था परिवार की ओर से प्रीति मिश्रा बासु कंवर रेणु पाठक रेणु महलावत शीरु कंवर मीना कंवर किशोर राठौड़ हंसा शर्मा साधना सेठी शगुन ब्यूटी पार्लर करिश्मा शर्मा द्वारा बधाई दी गई।