सोशल मीडिया पर बंदूक लहराने का VIDEO:अमरोहा में युवक के घर से मिला अवैध हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा l अमरोहा के गजरौला में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर बंदूक लहराने का वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को अवैध बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ श्वेताभ भास्कर के अनुसार, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की जांच चौपला चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार को सौंपी गई। जांच में पता चला कि आरोपी जितेंद्र आदमपुर थानाक्षेत्र के गांव निरयावली खादर का रहने वाला है।
एसआई प्रवीण कुमार ने टीम के साथ आरोपी के घर छापेमारी की। पुलिस को उसके घर से बिना लाइसेंस की एक नाली बंदूक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने भाजपा नेता कुंवरपाल खड़गवंशी के पैराडाइज होटल में लकड़ी की नकली बंदूक से रील बनाई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसका चालान किया जा रहा है। होटल तिगरिया खादर गांव में स्थित है
