प्रधानमंत्री का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर आरोपी को भेजा जेल

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
कांधला। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के साथ – साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के फोटो व वीडियों को एडिट करके उनके धर्मपरिवर्त्तन करने की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले में उपनिरीक्षक के द्वारा आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है।
गंगेरू चौकी प्रभारी विक्रम सिंह ने थाने पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया कि पहलगाम में आंतकवादियों के द्वारा किए गए हमले के बाद भारत सरकार के द्वारा आंतकवादियों के खिलाफ चलाएं गए ऑपरेशन सिंदूर के अन्तर्गत व उच्चाधिकारियों के दिशा निदेश पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली की गंगेरू निवासी नसीम व बुन्दा ने अपनी सोशल साइटों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सफेद कुर्ते पजामें में मुस्लिम टोपी पहने तथा गृहमंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा धर्म परिवर्त्तन करने के सम्बन्ध में धार्मिक वक्तव्य लगाए गए है। जिसकी सूचना पर वह मुखबिर के द्वारा युवक की पहचान पता करके उसकी तलाश कि तो पता चला कि वह वह कांधला की और से गंगेरू आ रहा है। जिस पर उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र के समीप चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। उसे आता देख जब पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोडकर वापस भाग लिया। जिसके बाद उन्होंने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया तथा उसके मोबाइल की जांच की तो मुखबिर के द्वारा बताई गई बात सत्य पाई गई, उसके द्वारा अपने फेसबुक पेज व इंस्टाग्राम की स्टोरी पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की एडिट की हुई आपत्तिजनक वीडियों व फोटो लगाई हुई थी। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होने का खतरा था, उसकी जांच के दौरान उसके पास से एक तंमचा तथा एक जिंदा कारतूय बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।