अधिवक्ता परिषद ब्रज मथुरा इकाई द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर झंडा मार्च का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा, अधिवक्ता परिषद बृज (मथुरा)इकाई के सदस्यों द्वारा आज “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलतापूर्वक पूर्णता के उपलक्ष्य में एक भव्य झंडा मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च देश की सुरक्षा, वीरता और मातृभूमि के प्रति समर्पण को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मार्च की शुरुआत जिला मथुरा कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए सिविल कंपाउंड कोर्ट परिसर होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर समापन हुआ। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और वीर सैनिकों के साहस व बलिदान को नमन किया। अधिवक्ता परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने “ऑपरेशन सिंदूर” को भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक दक्षता का प्रतीक बताया और कहा कि यह अभियान देश की रक्षा नीति में एक नया मील का पत्थर साबित हुआ है। इस कार्यक्रम मे प्रतिभा सिंह, चेतन शर्मा, राजेश तरकर,अनीता चावला, मंजू रानी, संगीता शर्मा, शशि शुक्ला, भावना सेंगर, पूजा शर्मा, शिवानी नरेंद्री सिंह, चंद्रकांता भदोरिया, सोनी वर्मा, शिल्पा रानी, शिखा शर्मा, हेमा परिषद के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, उपाध्यक्ष असित शंकर जी, महामंत्री निमेष कुमार गर्ग, प्रदेश मंत्री चंद्र मोहन अग्रवाल, देवेंद्र उपाध्याय, सत्य स्वरूप सारस्वत, राय सिंह, बृजेश कुंतल, कृष्ण कुमार उपाध्याय, विवेक उपाध्याय, देवेंद्र सिंह, गौरव सिंह, पूरन चंद चंदनिया, पंकज चतुर्वेदी, पंकज जोशी, अरविंद सिंह, वरुण शर्मा, राहुल सिसोदिया सहित अनेक वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं एवं युवा अधिवक्ता साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।