उत्पातियों आधी रात में मचाया उत्पात, घरों पर किया पथराव, फायरिंग कर क्षेत्र में फैलाई दहशत

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
बरेली : बरेली के किला थाना क्षेत्र के कुंवरपुर इलाके में दबंगों ने कुछ घरों पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने पथराव घरों पर पथराव किया। हवाई फायरिंग भी की, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। इस दौरान लोग जान बचाने को भागते दिखे। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के गेट पर बैठकर प्रदर्शन भी किया। मामले में किला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कुंवरपुर निवासी महेश यादव ने बताया कि शनिवार आधी रात के वक्त उनके मोहल्ले के ही प्रवीन सक्सेना ने करीब 30 लोगों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। उनके साथ ही शेखर कन्नौजिया व भानु सक्सेना के घर पर भी इन लोगों ने लाठी-डंडे व पत्थरों से हमला किया। एक स्कूल वैन समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
पीड़ित महेश की ओर से किला थाना पुलिस ने आरोपी प्रवीन सक्सेना, छोटू, अंशू टूटा, फंटूश, राजकुमार बाल्मीकि, चन्ना, निक्की समेत 30 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। कुछ संदिग्ध पकड़े भी गए हैं। जांच की जा रही है।