
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में अपने खाली पड़ी प्लांट में गोबर डालने के लिए जा रही है की युवती के साथ गांव के दो मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता सहित परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी पीड़ित व्यक्ति ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि रविवार की देर शाम उसकी पुत्री घर के समीप खाली पड़े प्लाट में गोबर डालने के लिए जा रही थी। आरोप है कि तभी गांव के दो युवकों ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की हरकत करते हुए अश्लील टिप्पणी कर दी। जब उसकी पुत्री आनन-फनन में घर की ओर दौड़ने लगी तो दोनों आरोपियों ने पीड़ित की पुत्री के साथ गला दबाते हुए मारपीट की। जब पीड़ित के परिवार के लोगों ने विरोध किया तो आरोपी लाठी डंडों से लैस होकर पीड़ित के घर पहुंचे और घर में घुसकर मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों के द्वारा की गई दबंगई का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। पीड़ित व्यक्ति ने घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।