बैंक और बिजली की समस्याएं दूर करने की मांग:अमरोहा में भाकियू ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, 23 मई तक समाधान की मांग
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा l हसनपुर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) शंकर की पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई दी उप जिला अधिकारी कार्यालय के सामने आयोजित पंचायत में चौधरी दिवाकर सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने केसीसी की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है। लेकिन सभी बैंकों ने इसे अभी तक लागू नहीं किया है।
किसानों को बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समय पर बिजली न मिलने से सिंचाई प्रभावित हो रही है। विद्युत कर्मचारी गलत बिल जारी कर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण कर रहे हैं।
भाकियू ने तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय को ग्राम करनपुर माफी के नए भवन में स्थानांतरित करने की मांग भी की। एसडीएम विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 23 मई तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।