राया का कटरा रेलवे फाटक अभी नहीं होगा बंद

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। राया में रेल प्रशासन कटरा फाटक को बंद करने की तैयारी में है। सोमवार को रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तो सब्जी मंडी से अस्थाई अतिक्रमण हट गया। यहां सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं फाटक बंद न करने के संबंध में दुकानदार विधायक राजेश चौधरी से मिले। विधायक ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। आश्वासन दिया कि फिलहाल फाटक बंद नहीं हो रहा है। रेलवे पुलिस को सब्जी मड़ी में देख हलचल मच गयी। लाइन के सहारे फड़ लगा कर सब्जी बेचने वाले दुकानदार हट गए। सड़क निर्माण को लेकर इंजीनियरों ने निर्देश दिए। बताया कि शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। परेशान स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने विधायक राजेश चौधरी से मुलाकात की। बताया कि फाटक बंद होने से हजारों लोग प्रभावित होंगे। कारोबार बुरी तरह से प्रभावित होगा। विधायक राजेश चौधरी ने रेल प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत। रेल मंत्री को पत्र लिख कर लोगों की परेशानी से अवगत कराया।भूपेश अग्रवाल, विशाल पाराशर, अंकुर चौधरी, राकेश बंसल, विकास चौधरी, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।