बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर के जी के काॅलेज में किया गया सामाजिक समरसता पर संवाद

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। के.जी. के. महाविद्यालय, मुरादाबाद में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्र एवं छात्रा इकाई) एवं मुंशी प्रेमचंद कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने भगवान बुद्ध के आदर्शों और शिक्षाओं पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश, दिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. रीमा चौधरी (असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान) ने कहा कि भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का नवां अवतार माना जाता है। उन्होंने करुणा, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बौद्ध धर्म का प्रमुख सिद्धांत है कि सभी प्राणी समान हैं। जाति और वर्ग के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव अनुचित है।
वहीं, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय जौहरी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने जातिवाद का विरोध करते हुए समाज में समानता का संदेश दिया। उन्होंने दलितों और शोषितों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर छात्रों में देव कुमार, मोनू, अनुज दिवाकर, जगत सिंह, विवेक कुमार, सोनिया सिंह आदि ने भी भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन और उनके सामाजिक सुधारों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया।