बरेली
राशन कार्ड धारकों के अब एक साथ मिलेगा तीन महीने का फ्री राशन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बरेली। राशन कार्ड धारकों के लिए राहत वाली खबर है। उन्हें मुफ्त राशन वितरण के साथ ही राशन कार्ड धारकों को एक बड़ी राहत दी जा रही है। अब उन्हें 3 महीने का अनाज एक साथ एक ही महीने में दिया जाएगा। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न का उठाव 30 मई तक पूरा कर लिया जाए। मानसून को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। ऐसे में राशन कार्ड धारकों के लिए यह किसी राहत से कम नहीं है।