ललितपुर

रा-गुंदेरा में सचिवालय सौंदर्गीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, ग्रामीणों ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन 

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

ललितपुर । विकासखण्ड तालबेहट के ग्राम पंचायत गेवरा-गुंदेरा में सचिवालय मरम्मतीकरण एवं रंगाई-पुताई के नाम पर ग्राम प्रधान एवं उसके सहयोगी द्वारा व्यापक पैमाने पर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। शनिवार को ग्रामीणों ने सदर विधायक को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुये दोषियों पर कार्यवाही किये जाने एवं दोषियों से वसूली की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेकर सदर विधायक ने जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच कराने के लिये कहा।

ग्राम गेवरा गुन्देरा के दर्जनों ग्रामीणों ने सदर विधायक को दिए शिकायती पत्र में उसके गांव में बने हुए ग्राम सचिवालय की पुताई आदि कार्यों में पंचायत में दखल रखने बाले कथित व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के साथ भारी अनियमितताएं करते हुए सरकारी धन का बंदरबांट किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिवालय के नाम पर बीते 4 वर्षों में रंगाई पुताई मरम्मत के नाम पर कई बार भुगतान किया गया। वर्ष 2024-25 में सौन्दर्याकरण के नाम पर करीब 12 लाख रूपये व्यय किया गया। सचिवालय में उपयुक्त धनराशि खर्च नहीं की गई बल्कि फिर फर्जी बिल वाउचर लगाकर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया। इसी तरह पानी टैंक के नाम पर लाख 27 हजार रुपए हड़प लिए। जबकि उक्त टैंकर पर कथित दबंग अपना नाम लिखकर स्वयं का बताते हुए ग्रामीणों पर रौब गालिब करता है। ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान, निर्माण समिति के अध्यक्ष ने आपसी बंदरबांट के जरिए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया है। जिसकी जनहित में निष्पक्ष जांच करना अति आवश्यक है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों मांग करते हुए कहा कि दूसरे किसी विभाग की समिति बनाकर निष्पक्ष जांच कराई जाए। यदि प्रशासन उक्त ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच नहीं करता तो ग्रामीण अनशन, धरना प्रर्दशन को मजबूर होगें। ज्ञापन पर सदर विधायक ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन पर करन रजक, धीरज, राम सिंह, पुष्पेंद्र, नमन राज, बृजेश कुमार, पप्पन, प्रवीण तिवारी, रामकुमार, श्रीपाल सहित दर्जनों आदि के हस्ताक्षर बने हुए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button